India won the third and final Test by an innings and 202 runs to <br />complete a 3-0 whitewash against South Africa. As the Ranchi Test ended <br />in four days, Kohli was asked if he will go to Dhoni's place and meet <br />the former India captain."No. He's here. He's in the change room. Come, <br />say hello, Kohli responded before leaving the press conference with a <br />grin on his face. <br /> <br />रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच <br />तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने जीत लिया। भारतीय टीम के पूर्व <br />कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के घर पर हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी <br />और 202 रन से साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर <br />दिया।मुकाबले को जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, <br />जिसमें एक रिपोर्टर ने धौनी को लेकर सवाल किया तो विराट कोहली ने उस <br />रिपोर्टर को मजेदार जवाब भी दिया। जिसमें विराट कोहली उस रिपोर्टर के सवाल <br />का जवाब दिया। विराट कोहली के इस मजेदार जवाब पर हर कोई हंस दिया। <br /> <br />#ViratKohli #MSDhoni #INDvsSA <br />